शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 31 may
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (03:15 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 31 may
नई दिल्ली/ पेरिस। शुक्रवार की रात 3 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण 3 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 62 लाख 45 हजार को पार कर गई है। 27 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए। भारत में संक्रमित मरीज 1 लाख 90 हजार से अधिक हो गए हैं और 5 हजार 408 लोगों की जान गई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,73,337 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 62,45,229 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 27,82,680 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,90,609 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 5,408 लोगों की मौत हुई
-भारत में 91,852 मरीज स्वस्थ हुए

-रूस में 1 दिन में कोरोना के 9000 से अधिक नए मामले सामने आए, 137 की मौत 
-रूस में रविवार को खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के 9,268 नए मामले सामने आए
-एक सप्ताह में पहली बार एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या 9,000 को पार कर गई
-देश में अब तक संक्रमण के 405,843 मामले आए हैं जबकि 4,693 मरीजों की मौत हुई
 
-नेपाल में कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 1500 के पार
-नेपाल में संक्रमितों की संख्या 1,567 पर पहुंची, अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत
-दो साल की बच्ची समेत दो और रोगियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई
बच्ची अपने परिजनों के साथ भारत से नेपाल पहुंची थी, दूसरे मरीज की उम्र 35 वर्ष 
-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2,487 और मामले सामने आए, 89 रोगियों की मौत
-राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,655 हुई, कोरोना के कारण2286 लोगों की मृत्यु
-रविवार को 1,248 मरीजों की अस्पताल से छुट्‍टी, अब तक 29,329 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं 
 
-गुजरात में कोरोना के 438 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,794 
-रविवार को गुजरात में 31 संक्रमितों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 1,038 पर पहुंचा 
-कुल 689 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, अब तक 9,919 संक्रमित ठीक हो चुके हैं
-राज्य में  इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,837 है, जिनमें से 61 मरीज वेंटिलेटर पर 
 
-अहमदाबाद में कोरोना  के 299 नए मामले, 20 मरीजों की मौत, कुल संक्रमित 12,180 
-जिले में कोरोना अब तक 842 लोगों की जान ले चुका है, रविवार को 601 मरीज डिस्चार्ज
 
-दिल्ली में कोरोना के 1,295 नए मरीज, कुल मामले 19 हजार के पार, 473 लोगों की मौत 
-इससे पहले 30 मई को एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 1,163 मामले रिकॉर्ड किए गए थे
-दिल्ली में यह पहली बार है, जब कोरोना संक्रमण के 1200 या इससे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं
-राष्ट्रीय राजधानी में सबसे खतरनाक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,844 हो गई 
 
-पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 371 मामले, 8 की मौत, कुल संक्रमित 5,501
-राज्य में  3,027 मरीजों का इलाज चल रहा है, अब तक कोविड-19 से 245 लोगों की मौत 
-रविवार को विभिन्न अस्पतालों से 187 लोगों को छुट्टी दे दी गई, 2,157 लोग ठीक हो चुके हैं
-उत्तर प्रदेश में कोरोना से 4 और मौतें, संक्रमण के 378 नए मामले आए, कुल संक्रमित 8075 
-राज्य में कोरोना से अब तक 217 लोगों की मौत, 4843 लोग ठीक हुए, 3015 का उपचार जारी
-राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मद्देनजर 1 लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य हासिल किया 
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 251 नए मामले, संक्रमितों आंकड़ा 8,142 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 353 हुई
-इंदौर में रविवार को कोरोना के 53 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3539 पर पहुंची
-शहर में 3 नई मौतों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 135 पर पहुंचा 
-कर्नाटक में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए, 2 की मौत
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,221 तक पहुंच गई, कुल मृतक संख्या 51 हुई 
-कर्नाटक में अब तक1,218 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,950 मरीजों का इलाज जारी
 
-केरल में कोरोना वायरस के 61 नए मरीज सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 1269 हुई
-61 नए कोरोना मरीज सामने आए जिनमें 57 वो लोग भी शामिल हैं जो विदेश से लौटे हैं
-राज्य में रविवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1,269 पहुंची, 1.34 लाख लोग निगरानी में
 
-जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 2,446 हुई
-नए मामलों में 16 गर्भवती महिलाएं हैं जिनमें से 10 बारामूला जिले से हैं, अब तक कुल 28 मौतें 
-भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी को भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया
-जम्मू-कश्मीर में कुल 2,446 कोरोना संक्रमितों में से 1,943 कश्मीर से हैं जबकि 503 जम्मू से
ये भी पढ़ें
कंटेनमेंट जोन छोड़कर आज से Lockdown में ढील, लागू होगा Unlock-1 का पहला चरण