गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AY-4 is not more dangerours then Delta
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (07:36 IST)

वैज्ञानिक का दावा, Delta से ज्यादा संक्रामक नहीं है AY-4, नहीं मिला साक्ष्य

वैज्ञानिक का दावा, Delta से ज्यादा संक्रामक नहीं है AY-4, नहीं मिला साक्ष्य - AY-4 is not more dangerours then Delta
नई दिल्ली। कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र (CCMB) के पूर्व निदेशक राकेश मिश्रा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के ‘सब-लिनियेज’ AY-4 की संक्रामक दर डेल्टा से अधिक होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उक्त वायरस का कोई नया प्रकार नहीं है।
 
मिश्रा ने कहा कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिससे पता चलता हो कि एवाई-4 के कारण संक्रामकता ज्यादा हुई या लोग दोबारा संक्रमण का शिकार हुए या टीका लगवा चुके लोग संक्रमित हुए। मिश्रा हैदराबाद स्थित सीसीएमबी के पूर्व निदेशक हैं जो कोरोना वायरस की जीनोम सिक्वेंसिंग करने वाला अग्रणी संस्थान है।
 
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 6 लोग एवाई-4 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी. एस. सैत्य ने यह जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में 7 ट्रैकर्स की मौत से हड़कंप, उत्तरकाशी जिले में रुकी ट्रैकिंग