शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Less than 7000 corona cases in Kerala, more than 1000 in Tamil Nadu
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (19:36 IST)

केरल में 7000 से कम Corona केस, तमिलनाडु में 1000 से ज्यादा

केरल में 7000 से कम Corona केस, तमिलनाडु में 1000 से ज्यादा - Less than 7000 corona cases in Kerala, more than 1000 in Tamil Nadu
नई दिल्ली। दक्षिणी राज्य केरल और तमिलनाडु में अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर आ रहे हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 7000 से भी कम केस सामने आए हैं। इस दौरान 53 लोगों की मौत भी हो गई।
 
केरल सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,664 मामले सामने आए हैं, जबकि 53 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 9 हजार 10 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 74 हजार 735 हो गई है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हजार 873 हो गई है। इस दौरान राज्य में 61 हजार 202 लोगों के सेंपल टेस्ट किए गए। 
 
इस बीच, यह भी कहा गया है कि केरल में बुधवार से सिनेमाघर फिर से खुल जाएंगे। हालांकि मलयालम फिल्मों वाले स्क्रीन शुक्रवार से शुरू होंगे। हालांकि सभी सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। साथ ही उन्हीं लोगों को सिनेमाघर में प्रवेश दिया जाएगा, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। 
 
तमिलनाडु में 1000 से ज्यादा : दक्षिण के ही एक अन्य राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 1112 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 26,96,328 हो गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 36,033 हो गई है। 
 
कर्नाटक में 290 केस : वहीं कर्नाटक में कोरोना के 290 मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 408 लोगों की रिकवरी भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,86,276 हो गई है। फिलहाल राज्य में 8,583 एक्टिव केस हैं। 
दिल्ली में 27 : राजधानी दिल्ली में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 40 लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 307 है। 
ये भी पढ़ें
अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सरयू आरती में हुए शामिल