1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Smriti Mandhana Palash Muchhal wedding postponed
Last Updated : रविवार, 23 नवंबर 2025 (17:26 IST)

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी कैंसिल, विवाह समारोह हुआ स्थगित

Smriti Mandhana
महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी अभी कैंसिल कर दी गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक खुशी के माहौल के बीच स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें सांगली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
डॉक्टरों ने बताया कि सही समय पर इलाज मिलने से उनकी स्थिति अब स्थिर है और फिलहाल किसी तरह की गंभीर चिंता की बात नहीं है। मीडिया खबरों के अनुसार शनिवार रात सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में मेहंदी और संगीत समारोह आयोजित किया गया था। महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के कई सदस्य शादी के सेलिब्रेशन के दौरान स्मृति के साथ थे।
 
पिछले कुछ दिनों में, कपल की बॉलीवुड जैसी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। हालांकि, कपल को अब अपनी शादी को ऑफिशियल बनाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। 
 
शानदार हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से लेकर दूल्हा-दुल्हन की टीमों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच तक, कपल, उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने एक शानदार सेलिब्रेशन प्लान किया था। लेकिन अब आगे के कार्यक्रमों को टाल दिया गया है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
SIR थोपा गया जुल्म, वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर क्यों बिफर पड़े राहुल गांधी