गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tripti dimri looks super hot in miniskirt
Last Modified: गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (19:33 IST)

तृप्ति डिमरी के इस फोटो को देख फैंस हुए कंफ्यूज, आपका क्या कहना है

Triptii Dimri
तृप्ति डिमरी जिन्हें फिल्म एनिमल से ऐसी सफलता मिली कि लोग दंग रह गए। उनके प्रशंसकों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ी और फिल्म प्रोड्यूसर्स की निगाह में भी वे आ गईं। हाल ही में वे भूलभुलैया 3 जैसी फिल्म का हिस्सा भी बनीं जिसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी। 
तृप्ति इस समय चर्चा में है अपनो सुपर बोल्ड फोटोशूट के लिए। उन्होंने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। इसके एक फोटो में फैंस ये देख दंग है कि क्या एनिमल के बाद वे एक बार फिर टॉपलेस हुई हैं क्योंकि शरीर के ऊपरी हिस्से पर सिर्फ हैंडबैग नजर आ रहा है। 
तृप्ति ने इसके साथ वोग इंडिया से की गई बातचीत का एक पैरा लिखा है कि मुझे 'लैला मजनू' के बाद कई लोगों ने ओटीटी फिल्म (बुलबुल) नहीं करने के लिए कहा था क्योंकि तब कोई नहीं जानता था कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन कैसा होगा, लेकिन मेरी गट फीलिंग बहुत मजबूत है। स्क्रिप्ट पढ़ने के पहले 15 मिनट के दौरान ही मुझे पता चल जाता है मुझे यह फिल्म करनी है या नहीं। 
इस फोटो के अलावा भी तृप्ति ने कुछ और फोटो पोस्ट किए हैं जिन्हें ढेर सारे लाइक्स मिल रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत के 10 शानदार समुद्री तट जहां है एडवेंचर और वाटर एक्टिविटी