गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. movie calendar hindi films releasing in March including shaitaan yodha bastan the crew

मूवी कैलेंडर मार्च 2024: शैतान, द क्रू, योद्धा जैसी फिल्में हो रही हैं रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर रहेगा परीक्षा का साया

movies
मार्च के महीने में अक्सर स्टूडेंट्स की परीक्षा होती है या फिर वे पढ़ाई में व्यस्त होते हैं। स्कूल-कॉलेज में परीक्षा का माहौल रहता है। ये वर्ग सिनेमाघर से दूरी बना लेता है जबकि सिनेमा देखने वालों में ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट ही रहते हैं। छोटे बच्चे भी परीक्षा के कारण घर रहते हैं और उनके माता-पिता भी सिनेमाघर से तौबा कर लेते हैं। लिहाजा मार्च के महीने में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम रहते हैं और प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों को रिलीज करने से घबराते हैं। इस बार मार्च में रमजान का महीना भी रहेगा, जिसका असर भी बिजनेस पर रहेगा। 
 
इतना माहौल विपरीत रहने के बाद भी मार्च में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि बड़े सितारों की कम हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में जरूर हैं जो चर्चा में हैं और जिनको लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। 
  • लापता लेडिस: किरण राव की इस फिल्म के ट्रेलर ने खासी हलचल मचा रखी है। यह एक व्यंग्यात्मक फिल्म है और चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में अच्छा व्यवसाय कर सकती है।
  • ऑपरेशन वैलेंटाइन : पुलवामा आतंकवादी हमले और भारतीय वायु सेना द्वारा 2019 के जवाबी बालाकोट एयर स्ट्राइक पर आधारित है 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'।
  • शैतान : बड़े स्टार की यह मार्च में रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है। अजय देवगन लीड रोल में हैं। फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया गया है और बॉलीवुड को सबसे ज्यादा उम्मीद इसी फिल्म से है। हॉरर-थ्रिलर का यह कॉकटेल दर्शकों को लुभा सकता है।
  • योद्धा : सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन अवतार में नजर आएंगे। करण जौहर की यह फिल्म अभी तक दर्शकों में खास हलचल नहीं पैदा कर पाई है।
  • बस्तर : द केरल स्टोरी की टीम अब 'बस्तर' लेकर आ रही है इसलिए दर्शकों में उत्सुकता होना स्वाभाविक है।
  • सावरकर : रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म 'सावरकर' को लेकर बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद है कि यह फिल्म कमाल कर सकती है।
  • द क्रू : करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सेनन की इस मूवी के पोस्टर और टीज़र ने ही हलचल मचा दी है।
  • GODZILLA X KONG: THE NEW EMPIRE: हॉलीवुड प्रेमियों के लिए यह मूवी डब होकर रिलीज होगी और यह भी आकर्षण का केन्द्र है। 
मार्च में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट 

1 मार्च
  • लापता लेडिस 
  • ऑपरेशन वैलेंटाइन
  • कागज़ 2
  • दंगे 
  • फेरी फोक 
  • व्हाट ए किस्मत 
  • कुसुम का ब्याह
  • ड्यून : पार्ट 2 (डब) 
8 मार्च 
  • शैतान 
15 मार्च 
  • योद्धा
  • बस्तर
  • रज़ाकर : साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद 
22 मार्च 
  • सावरकर
  • द क्रू 
  • मडगांव एक्सप्रेस 
29 मार्च 
  • दो और दो प्यार 
  • गौरैया लाइव
  • गॉडजिला X कोंग: द न्यू एम्पायर (डब) 
ये भी पढ़ें
डॉन 3 होगी रणवीर सिंह के करियर की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन चौंक जाएंगे