गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty looks hot and sexy in silk gown saree
Last Modified: गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (14:31 IST)

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो उम्र बढ़ने के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं। वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट्स दोनों में ही वे गजब ढाती हैं। हाल ही में शिल्पा ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शिल्पा सिल्क-साड़ी गाउन में किसी अप्सरा जैसी लग रही हैं और उनका यह अंदाज फैंस को घायल करने के लिए काफी है। 
Shilpa Shetty
सिल्क-गाउन साड़ी में शिल्पा का कहर ढाने वाला अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है और फोटो वायरल हो रहे हैं।
नेकपीस, रिंग्स, इयरिंग्स, हील्स और एक हैंड बेग के साथ शिल्पा ने अपने लुक को और निखारा है। 
शिल्पा ने फोटो को कैप्शन दिया है- नॉक-नॉक, कौन है, सॉड़ी, साड़ी... सॉरी... कौन?, साड़ी गाउन। इस तरह से शिल्पा ने साड़ी को प्रमोट किया है। 
ये भी पढ़ें
तृप्ति डिमरी के इस फोटो को देख फैंस हुए कंफ्यूज, आपका क्या कहना है