शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty is looking hot in black saree and deep neck blouse
Last Modified: गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (18:03 IST)

ब्लैक साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने पहना डीपनेक ब्लाउज, 48 की उम्र में ढाया कहर

साड़ी को शिल्पा ने थाई-हाई स्लिट स्कर्ट की तरह पहना हुआ है

shilpa shetty is looking hot in black saree and deep neck blouse - shilpa shetty is looking hot in black saree and deep neck blouse
Shilpa Shetty Latest Photo: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह 48 साल की उम्र में भी अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी तस्वीरों और फिटनेस वीडियोज से भरा हुआ है। 
 
हाल ही में शिल्पा ने ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस साड़ी को शिल्पा ने थाई-हाई स्लिट स्कर्ट की तरह पहना हुआ है। 
 
इसके साथ शिल्पा ने ब्लैक कलर का डीपनेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना हुआ है, जो उनकी बोल्डनेस में चार चांद लगा रहा है। शिल्पा ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने रेड कलर के डीपनेक गाउन में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में वह एक यॉट पर फोटोशूट करते दिख रही हैं। 
 
चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल शिल्पा शेट्टी हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उनकी दिलकश अदाएं देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह 48 साल की हैं।
 
ये भी पढ़ें
48 साल की अमीषा पटेल हैं शादीशुदा, बताया कौन है उनका पति?