गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Shaitaan movie synopsis star cast release date and details

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान - Shaitaan movie synopsis star cast release date and details
अजय देवगन की शैतान एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है। ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस भी मिला है। 
 
क्या शैतान (2024) रीमेक है? 
शैतान 2023 की गुजराती हॉरर फिल्म वश की रीमेक है, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया था। 
 
शैतान की कहानी क्या है? 
एक अनजान व्यक्ति मोबाइल चार्ज करने के बहाने एक घर में घुसता है और थोड़ी देर में अजीब हरकतें करने लगता है। घर का मालिक, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है, उस अजनबी को घर से निकलने के लिए कहता है तो वह तैयार नहीं होता। उस पर जोर जबरदस्ती का प्रभाव नहीं होता क्योंकि अजनबी ने परिवार की युवा बेटी जान्हवी पर एक बुरा जादू कर उसे वश में कर लिया है। जान्हवी उस अजनबी का हर कहना मानती है। जान्हवी चाय पाउडर खाने से लेकर अपने पिता पर हमला करने तक, उसकी हर आज्ञा का पालन करना शुरू कर देती है। जैसे-जैसे परिवार इस संकट से बचने का प्रयास करता है, रात धीरे-धीरे भयावह होती जाती है। कैसे उस अजनबी से छुटकारा मिलेगा? कैसे जान्हवी उसके वश से छूटेगी? इन बातों के जवाब फिल्म में मिलते हैं। 
 
शैतान की स्टारकास्ट क्या है? 
शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
 
शैतान के निर्देशक कौन है? 
शैतान (2024) का निर्देशन विकास बहल ने किया है, जिन्होंने इसके पहले क्वीन, शानदार, गुडबाय और गणपथ निर्देशित की है। 
 
शैतान की रिलीज डेट क्या है? 
शैतान 8 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। 
 
शैतान की निर्माता, गीतकार, संगीतकार कौन हैं? 
शैतान का निर्माण जियो स्टूडियोज़, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाया गया है। शैतान के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत, अभिषेक पाठक हैं। फिल्म के गीत कुमार ने लिखे हैं और संगीत अमित त्रिवेदी का है। 
ये भी पढ़ें
अयोध्या में घूमने की जगहें : राम मंदिर के अलावा इन 10 स्थलों के करें दर्शन