• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason vidya balan never donates for building religious structures
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:33 IST)

धार्मिक जगहों के लिए विद्या बालन नहीं देतीं चंदा, एक्ट्रेस ने बताई वजह

this reason vidya balan never donates for building religious structures - this reason vidya balan never donates for building religious structures
Vidya Balan Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। विद्या हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में विद्या बालन ने बताया कि वह धार्मिक स्थलों पर चंदा नहीं देती हैं। एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है। 
 
अनफिल्टर्ड बाय समदीश को दिए इंटरव्यू में जब विद्या से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है धर्म के बारे में अब देश में ज्यादा ध्रुवीकृत हो गया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि हम निश्चित रूप से ज्यादा ध्रुवीकृत हैं। एक राष्ट्र के रूप में पहले हमारी कोई धार्मिक पहचान नहीं थी, लेकिन अब मुझे नहीं पता क्यों।
विद्या ने कहा, ये सिर्फ राजनीति नहीं है, ये सोशल मीडिया भी है, क्योंकि हम सभी इस दुनिया में खो गए हैं और एक पहचान की तलाश में हैं, जो हमारे पास नहीं है। ये स्वाभाविक रूप से है और हम खुद की पहचान के लिए चीजों की तलाश कर रहे हैं।
 
विद्या ने बताया कि वह धार्मिक ढांचे के निर्माण के लिए पैसे मांगने वाले लोगों को कभी दान क्यों नहीं देती हैं। इसके बजाय वह हेल्थकेयर, सैनिटेशन (स्वच्छता) और एजुकेशन से जुड़े क्षेत्रों में दान देना पसंद करेंगी। जकि वो खुद आध्यात्मिक हैं और हर दिन पूजा-पाठ करती हैं। 
 
विद्या ने कहा, अगर कोई मुझसे किसी धार्मिक ढांचे के निर्माण के लिए चंदा मांगता है तो मैं कभी चंदा नहीं देती। मैं कहती हूं कि अगर आप अस्पताल, स्कूल या शौचालय बना रहे हैं तो मैं खुशी-खुशी योगदान करूंगी। लेकिन अब धार्मिक संस्थानों के लिए नहीं।
 
विद्या बालन ने कहा, मुझे राजनीति से बहुत डर लगता है, फिर हमको बैन-वैन कर देंगे तो...शुक्र है कि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन अब एक्टर्स सावधान हो गए हैं राजनीति के बारे में बात करने के बारे में। क्योंकि आप नहीं जानते कि कौन नाराज हो जाएगा। खासकर किसी फिल्म की रिलीज के आसपास 200 लोगों का काम दांव पर होता है, इसलिए मैं सिर्फ इतना कहती हूं कि मुझे राजनीति से दूर रखें। 
 
ये भी पढ़ें
मुश्‍किल में घिरीं तमन्ना भाटिया, इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब