रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when shahrukh khan stopped ambulance in the middle of the road while shooting for dil se
Last Updated : गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:33 IST)

जब शाहरुख खान ने बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, बाहर आकर फैंस से की यह रिक्वेस्ट

when shahrukh khan stopped ambulance in the middle of the road while shooting for dil se - when shahrukh khan stopped ambulance in the middle of the road while shooting for dil se
shahrukh khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। शाहरुख जिस जगह भी शूटिंग करते हैं वहां हजारों फैंस की भीड़ लग जाती है। हाल ही में एक्टर गजराज राव ने फिल्म 'दिल से' की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताया है। इस फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा अहम किरदार में नजर आए थे। 
 
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में गजराज राव ने बताया कि कैसे दिल्ली में फिल्म के शूट के दौरान एक सीन में शाहरुख खान ने एम्बुलेंस को रोक कर लोगों की भीड़ को पीछे हटाया था। गजराज राव ने बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें हम दिल्ली की सड़कों पर शाहरुख को एंबुलेंस में लेकर जा रहे हैं। 
 
गजराज राव ने कहा, वो फिल्म में एक सीन था, जिसमें हम शाहरुख के किरदार को एम्बुलेंस में लेकर जा रहे थे, वो भी दिल्ली की सड़कों पर। किसी तरह से लोगों को मालूम चल गया इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग एम्बुलेंस का पीछा करने लगे। शाहरुख ने फिर किसी तरह एंबुलेंस रुकवाई और बैक गेट पर जाकर लोगों से रिक्वेस्ट की।
गजराज राव ने बातया, शाहरुख ने लोगों को बोला कि 'मैं एक जरूरी सीन कर रहा हूं, अगर कहीं कोई हादसा होगा तो आपका नुकसान होगा और हमारी शूटिंग रुकेगी। तो क्या आप ऐसा चाहते हैं?' उन्होंने जैसे ही ये कहा कुछ तो मैजिक हुआ। सारा क्राउड पीछे हट गया। 
 
उन्होंने कहा, एक और सीन हुआ, जिसमें मुझे शाहरुख को बहुत तेज धक्का देना था। रिहर्सल के दौरान काफी तेज धक्का लग गया और वो दीवार में जाकर गिरे। मणिरत्नम मेरे पास आए और मुझे कहा कि गजराज, ध्यान रखना, ज्यादा तेज धक्का मत देना। पर जब मैं सेट पर गया तो शाहरुख ने मुझे कहा कि जैसे रिहर्सल के दौरान दिया था धक्का, वैसा ही देना।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज राव ने कई फिल्मों में काम किया है और लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. नीना गुप्ता संग इनकी जोड़ी ‘बधाई दो’ में काफी पसंद की गई थी. वहीं, शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी.
ये भी पढ़ें
धार्मिक जगहों के लिए विद्या बालन नहीं देतीं चंदा, एक्ट्रेस ने बताई वजह