गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone seen shooting in Kerala for her upcoming Malayalam project
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (15:47 IST)

सनी लियोनी केरल में कर रहीं अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

Sunny Leone seen shooting in Kerala for her upcoming Malayalam project - Sunny Leone seen shooting in Kerala for her upcoming Malayalam project
Sunny Leone: सनी लियोनी बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। अब वह एक नए प्रोजेक्ट के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सनी ने बीते दिनों अपने अनाम मलयालम प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की थी। 
 
वहीं अब इस फिल्म के सेट से एक लीक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सनी लियोनी क्रू के साथ शूटिंग करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस, जो इस प्रोजेक्ट के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है, ने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक पमपल्ली और फिल्म की टीम के साथ मुहूर्त पूजा की थी।
 
सनी लियोनी अपनी फिल्मों के सावधानीपूर्वक चयन से अपने फैंस को सरप्राइज करने में कभी असफल नहीं हुई हैं। हाल ही में घोषित अनाम फिल्म के साथ, एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है, जो यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि सनी अब उनके लिए क्या लेकर आएंगी।
 
इस बीच, एक्ट्रेस फिलहाल 'स्प्लिट्सविला एक्स5' के लेटेस्ट सीज़न की होस्टिंग करती नजर आ रही हैं। पिछले साल, उनकी आने वाली फिल्म 'कैनेडी' को कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रीमियर में खूब तालियां मिलीं। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा। इसके अलावा, सनी की झोली में एक आगामी फिल्म 'कोटेशन गैंग' भी है।