गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan to play Don in Suhana Khan starrer King
Last Modified: बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (12:53 IST)

शाहरुख खान फिर बनेंगे डॉन, बेटी सुहाना की फिल्म किंग में आएंगे नजर!

Shah Rukh Khan to play Don in Suhana Khan starrer King - Shah Rukh Khan to play Don in Suhana Khan starrer King
shahrukh khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। बीते साल उनकी पठान, जवान अर डंकी जैसी हिट फिल्में रिलीज हुई है। अब शाहरुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आ सकते हैं। 
 
सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म 'किंग' एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। इस फ्लिम को सिद्धार्थ आनंद और गौरी खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान एक डॉन के रोल में नजर आएंगे। उनके किरदार में ग्रे शेड्स होगा। 
 
पिकंविला की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्सेज के हलावे से दावा किया गया कि 'किंग' में शाहरुख खान एक 'डॉन' की भूमिका निभाएंगे और किरदार में कुछ ग्रे शेड्स भी होंगे। किंग उनके दिल के बेहद करीब है और वह इस पर जी-जान के साथ काम कर रहे हैं। वह सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष के साथ प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं पर अपना 100 पर्सेंट दे रहे हैं। 
 
सूत्र ने आगे बताया कि 'किंग' में शाहरुख खान का लुक हल्की दाढ़ी के साथ लंबे बालों वाला होगा। इस साल सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और उसके बाद मेकर्स एक्टर का लुक दर्शकों के साथ साझा करेंगे। फिल्म में शाहरुख खान एक गुरु के रूप में दिखेंगे और सुहाना उनकी शिष्या। 
 
बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सुहाना खान अब 'किंग' से बड़े पर्दे पर भी कदम रखने जा रही हैं। 'किंग' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो गुरु और शिष्य की जर्नी को दिखाती है।
ये भी पढ़ें
दीपिका-रणबीर की फिल्म में आयुष शर्मा ने किया था बतौर बैकग्राउंड डांसर काम, बोले- छिपने की कोशिश कर रहा था...