रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sussanne Khan has oops moment after short skirt flies up video goes viral
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (10:42 IST)

छोटी सी स्कर्ट पहनकर बॉयफ्रेंड संग हीरामंडी की स्क्रीनिंग में पहुंचीं सुजैन खान, हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार

Sussanne Khan has oops moment after short skirt flies up video goes viral - Sussanne Khan has oops moment after short skirt flies up video goes viral
Sussanne Khan Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रितिक से तलाक के बाद सुजैन लंबे समय से अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। 
 
हाल ही में सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं। इस इवेंट में सुजैन कैमरे के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर सुजैन का वीडियो वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में सुजैन खान ब्लैक कलर की बेहद छोटी स्कर्ट और टॉप पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड संग मीडिया को जमकर पोज दिए। लेकिन तभी अचानक उनकी ड्रेस हवा में लहराने लीगं। सुजैन ने तुरंत की अपनी स्कर्ट को संभाला और जगह बदलकर फिर से पोज देने लगी। 
 
इस वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स कपड़ों को लेकर सुजैन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे क्या कपडे पहने कि खुद ही असहज हो या कोना पकड़ना पड़े।' एक अन्य ने लिखा, 'लोग दिखाने के लिए कपड़े पहनते हैं...जब दिखने लगता है...तो भाग जाते हैं।' 
 
ये भी पढ़ें
जब शाहरुख खान ने बीच सड़क पर रोकी एम्बुलेंस, बाहर आकर फैंस से की यह रिक्वेस्ट