रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta starts shooting for lahore 1947 shares bts photos form the film set
Last Modified: बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (16:27 IST)

प्रीति जिंटा ने शुरू की लाहौर 1947 की शूटिंग, सेट से शेयर की BTS तस्वीरें

preity zinta starts shooting for lahore 1947 shares bts photos form the film set - preity zinta starts shooting for lahore 1947 shares bts photos form the film set
Film Lahore 1947 : आमिर खान प्रोडक्शन्स की मचअवेटेड फिल्म 'लाहौर 1947' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि इसमें पहली बार सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान जैसे तीन बड़े और बेहद मशहूर नाम एक साथ नजर आ रहे हैं। 
 
वहीं 'लाहौर1947' मे एक बार फिर सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी साथ नजर आएंगी। इस फिल्म से प्रीति जिंटा बड़े पर्दे पर कमबैक भी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में प्रीति जिंटा ने फिल्म के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पर 'लाहौर 1947' की शूटिंग के दौरान की कुछ बेहतरीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर है, साथ ही दूसरी तस्वीरों में प्रीति की राजकुमार संतोषी और एक दूसरे क्रू मेंबर के साथ सेल्फी में देख सकते हैं। 
 
सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार प्रीति जिंटा के चेहरे पर आप उत्साह देख सकते हैं। खास कर के इस मेगा प्रोजेक्ट के साथ, जिसे देखने के लिए सभी उत्साहित हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा, 'लाहौर 1947 के सेट पर। #newmovie #shoot #ting'
 
'लाहौर 1947' को आमिर खान अपनी कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस के ज़रिए प्रोड्यूस करेंगे। जबकि इसे डायरेक्ट अनुभवी डायरेक्टर राजकुमार संतोषी करने वाले हैं। इस मच अवेटेड फिल्म में सनी देओल और प्रीति ज़िंटा लीड रोल में देखे जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का प्रोमो रिलीज