सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sneha Ullal Sheres her first ever bikini picture
Written By

सलमान खान की हीरोइन ने शेयर किया बिकिनी में पहला फोटो

सलमान खान की हीरोइन ने शेयर किया बिकिनी में पहला फोटो - Sneha Ullal Sheres her first ever bikini picture
स्नेहा उल्लाल को आप भूल गए हों तो याद दिला दें कि ये सलमान खान की हीरोइन रह चुकी हैं। स्नेहा ने अपने करियर की पहली हिंदी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' (2005) सलमान के साथ ही की थी। 


 
ऐश्वर्या राय बच्चन से तब सलमान का ब्रेकअप हुआ था और स्नेहा को नई ऐश्वर्या कह कर ही प्रचारित किया गया था। यह फिल्म फ्लॉप हो गई और स्नेहा का करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया। उन्होंने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली भाषा की फिल्में भी और 2015 में रिलीज बेजुबान इश्क में वे आखिरी बार बड़े परदे पर नजर आईं। 
हाल ही में स्नेहा ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह स्नेहा का बिकिनी पहने पहला फोटो है। यह बात खुद स्नेहा ने फोटो के साथ लिखी है। स्नेहा शायद चर्चा में बनी रहनी चाहती हैं इसलिए वे इंस्टाग्राम पर सक्रिय हो गई हैं। 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमघट (फोटो)