शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Sara Ali Khan & Sonu Sood on the sets of The Kapil Sharma Show
Written By

कपिल शर्मा के नए शो में रणवीर और सारा की धूम, रेड वेलवेट केक लग रहा हूं

कपिल शर्मा के नए शो में रणवीर और सारा की धूम, रेड वेलवेट केक लग रहा हूं - Ranveer Singh, Sara Ali Khan & Sonu Sood on the sets of The Kapil Sharma Show
द कपिल शर्मा शो 29 दिसम्बर से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होने जा रहा है। पहले एपिसोड में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद नजर आएंगे। ये तीनों फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के लिए आए हैं। 
तीनों ने कपिल के साथ मिलकर खूब धूम मचाई। उम्मीद है कि पहला एपिसोड धमाकेदार और मनोरंजन से भरपूर होगा। खूब ठहाके लगाने के लिए मिलेंगे जिसके लिए कपिल जाने जाते हैं। 
रणवीर अपनी अजीब सी ड्रेसेस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शो में बताया कि वे क्या पहनें इसका फैसला दीपिका करती हैं। रणवीर रेड वेलवेट जैकेट पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि मैं रेड वेलवेट केक लग रहा हूं।
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का यह चुटकुला पसंद आएगा आपको... डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो