सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Alia Bhatt, Kissing Scene, Gully Boy
Written By

एक-दो नहीं पूरे 5 किसिंग सीन हैं 2 हीरोइनों के साथ रणवीर सिंह की इस फिल्म में

एक-दो नहीं पूरे 5 किसिंग सीन हैं 2 हीरोइनों के साथ रणवीर सिंह की इस फिल्म में - Ranveer Singh, Alia Bhatt, Kissing Scene, Gully Boy
सिम्बा के बाद रणवीर सिंह की जो फिल्म रिलीज होगी, उसका नाम है गली बॉय'। इस फिल्म को फरहान की बहन ज़ोया अख्तर बना रही हैं। ज़ोया के नाम पर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्म है जो काफी सराही गई थी। 
 
गली बॉय वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। यह मुंबई के एक रैपर के प्यार की कहानी है। कहने की बात नहीं है कि रणवीर सिंह ने इस रैपर की भूमिका अदा की है। 
 
इस फिल्म में रणवीर सिंह के एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच किसिंग सीन हैं। सूत्रों के अनुसार ये किसिंग सीन काफी लंबे हैं। फिल्म में हीरोइन हैं आलिया भट्ट। 
 
बताया जा रहा है कि रणवीर और आलिया के बीच तीन किसिंग सीन हैं जबकि दो किसिंग सीन रणवीर और कल्कि कोचलिन पर फिल्माए गए हैं। इन लिप लॉक वाले दृश्यों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 
 
फिल्म को रिलीज के पहले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में दिखाया जाएगा जो कि 7 से 17 फरवरी के बीच आयोजिद होगा। यह फिल्म 2019 की चर्चित फिल्मों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी ने बताया, कहां से मिला सिम्बा बनाने का आइडिया