• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Zero, Thugs of Hindostan
Written By

कैटरीना कैफ का दांव पड़ गया उल्टा, न आमिर काम आए न शाहरुख

कैटरीना कैफ का दांव पड़ गया उल्टा, न आमिर काम आए न शाहरुख - Katrina Kaif, Zero, Thugs of Hindostan
रणबीर कपूर से ब्रेक-अप होते ही कैटरीना कैफ की आंखों से प्यार की पट्टी खुल गई और उन्हें अपने करियर की याद आई। ऐसे में सलमान खान एक बार फिर उनके मसीहा बन कर सामने आए। फटाफट 'टाइगर जिंदा है' में काम दिला दिया। यश राज फिल्म्स की दूसरी फिल्म 'ठग्स ऑफ‍ हिन्दोस्तान' साइन करा दी। सलमान यही नहीं रूके ज़ीरो में भी कैटरीना की एंट्री करा दी। 
 

तीनों फिल्मों में कैटरीना का रोल दमदार नहीं था। लेकिन कैटरीना इसी बात से खुश थी कि एक ही समय में वे तीनों खान्स के साथ काम कर रही थी। खान यानी सफलता की गारंटी। कैटरीना ने मान लिया था कि भले ही रोल दमदार नहीं है, लेकिन हिट फिल्म से उनका नाम तो जुड़ जाएगा। दांव उल्टा पड़ गया। 


 
टाइगर जिंदा है तो चल निकली, लेकिन ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर फुस्सी साबित हुई। ठग्स में तो कैटरीना के महज दो गाने और दो-तीन सीन थे। लोगों ने खूब मजाक बनाया। यही हाल ज़ीरो का है। उनका रोल लंबा नहीं है। इन छोटे रोल्स के लिए कैटरीना ने हां इसलिए की थी कि फिल्म की सफलता में सब बात छुप जाएगी, लेकिन सोची बात सही साबित नहीं हुई। 
अब कैटरीना नए सिरे से अपने करियर के बारे में सोच रही हैं। खान्स के साथ उनकी फिल्म नहीं चल पाई? नए हीरो के साथ जोड़ी जम नहीं पा रही है। अब क्या करें कैटरीना? 
ये भी पढ़ें
500 करोड़ की फिल्म में दहाड़ेंगे टाइगर श्रॉफ, होने वाला है ऐलान!