शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shah rukh khan salman khan relationship
Written By

शाहरुख खान बोले, सलमान से कभी नहीं रही दुश्मनी

शाहरुख खान बोले, सलमान से कभी नहीं रही दुश्मनी - shah rukh khan salman khan relationship
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच करीब पांच साल तक दुश्मनी रही थी। हालांकि शाहरुख का कहना है कि सलमान के साथ उनका झगड़ा एक छोटी अनबन या तू-तू, मैं-मैं थी। शाहरुख-सलमान के बीच चला यह झगड़ा खान वार के नाम से मशहूर रहा था। 
 
शाहरुख ने बताया कि सलमान के साथ उनके लड़कों वाले तू-तू, मैं-मैं के झगड़े और मतभेद कई बार हुए हैं और होते भी रहेंगे, लेकिन कभी भी दुश्मनी नहीं रही है। शाहरुख ने कहा कि मैं सलमान खान और उनके पूरे परिवार की बहुत ज्यादा इज्जत करता हूं, क्योंकि जब मैं अपने परिवार के साथ नया-नया मुंबई आया था तो उनके पूरे परिवार ने मेरा एकदम घरवालों की तरह बहुत ख्याल रखा था। मुझे लगता था कि मैं अपने दोस्तों और घरवालों के साथ हैं। यह एहसास मुझे बहुत सालों बाद हुआ।
 
किंग खान ने कहा कि जैसे हमारे बीच का झगड़ा बड़ा बन जाता है, वैसे ही हमारे बीच का थोड़ा सा प्रेम भी, ऐसा लगता है, जैसे राम-लखन की जोड़ी हो। हम आपस में एक दूसरे के साथ बहुत सरल हैं, बहुत प्यार भी है। हमारे बीच कभी कोई लंबी दूरी रही ही नहीं, हमारा तो घर भी 200 मीटर के दायरे में है। 
 
शाहरुख ने कहा, लोगों को ऐसा लगता रहा कि हम दूर हो गए हैं, लेकिन सच में ऐसा नहीं था, हां... कुछ मतभेद जरूर थे। अब देखिए, यदि मैं सलमान के पास गया और वह काम कर रहा है तो मैं कहूंगा कि यार, जल्दी खत्म कर ले, अब ऐसे में वह काम जल्दी न खत्म करे तो मैं लड़ सकता हूं।
 
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो में सलमान खान भी नजर आए हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भुमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।
ये भी पढ़ें
बिल्लो रानी का जवाब सुनकर प्रेमी चंपू को आया चक्कर : बड़ा चटपटा है यह जोक