मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pandya Store actress Pallavi Rao split with husband Suraj Rao after 22 years of marriage
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2025 (15:16 IST)

शादी के 22 साल बाद पति से अलग हुईं पांड्या स्टोरी एक्ट्रेस पल्लवी राव, जल्द लेंगी तलाक

Famous TV actress will take divorce
मनोरंजन जगत में रिश्ते अक्सर बनते-बिगड़ते रहते हैं। वहीं अब फेमस टीवी शो 'पांड्या स्टोरी' की एक्ट्रेस पल्लवी राव अपने पति से अलग हो गई है। पल्लवी और सूरज राव ने शादी 22 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद पल्लवी ने किया है। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में पल्लवी राव ने पति सूरज राव से अलग होने की पुष्टि की है। वह पिछले दो हफ्ते से अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। 
 
पल्लवी ने कहा, सूरज और मेरे दो बच्चे हैं। पिछले कुछ वक्त से मेरे और सूरज के बीच तालमेल कुछ ठीक नहीं बैठ रहा था। इसलिए अब हमने अलग होने का फैसला ले लिया है। मुझे पता है कि ये मेरे लिए मुश्किल फैसला था क्योंकि हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, कई बार कॉर्डियली अलग होना और शांतिपूर्ण तरीके से जिंदगी को जीना बेहतर होता है। मैं सूरज की रिस्पेक्ट करती हूं। उम्मीद करती हूं कि वह हमेशा अच्छे रहें। कुछ साल से हमारे बीच कम्पैटिबिलिटी को लेकर दिक्कत हो रही थी इसलिए हमने आखिरकार ये फैसला लिया।
 
बता दें कि पल्लवी राव कई फेमस टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। वह पांड्या स्टोर के अलावा दीया और बाती हम, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, शुभारंभ, मेरी आशिकी तुम्ही से, कयामत से कयामत तक और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की जैसे शो में नजर आ चुकी है। 
ये भी पढ़ें
हेमा मालिनी को ऑफर हुई थी 'सत्यम् शिवम् सुंदरम् ', मां के कहने पर कर दिया इंकार