• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video Period Drama Series The Revolutionaries first look out
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2025 (14:11 IST)

निखिल आडवाणी की पीरियड ड्रामा सीरीज 'द रिवोल्यूशनरीज' की पहली झलक आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज

Prime Video
प्राइम वीडियो की अपकमिंग पीरियड ड्रामा सीरीज 'द रेवोल्यूशनरीज' में एक शानदार कलाकारों की टीम है, जिसमें भुवन बाम, रोहित सराफ, प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरज़ादा और जेसन शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसका निर्माण मोनिषा आडवाणी एवं मधु भोजवानी द्वारा एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।
 
यह सीरीज़ संजीव सान्याल द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिवोल्यूशनरीज: द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ़्रीडम’ पर आधारित है 'द रेवोल्यूशनरीज' का प्रीमियर वर्ष  2026 में भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
 
प्राइम वीडियो ने 'द रेवोल्यूशनरीज' की पहली झलक भी जारी कर दी है। पहली झलक के जरिए इस आगामी सीरीज की एक झलक दिखाई गई है, जो संजीव सान्याल की प्रसिद्ध और सराही गई पुस्तक ‘रिवोल्यूशनरीज़: द अदर स्टोरी ऑफ़ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ़्रीडम’ पर आधारित है। 
 
यह कहानी उन बहादुर युवा भारतीय क्रांतिकारियों की है जो मानते थे कि ब्रिटिश राज को समाप्त करने के लिए सशस्त्र संघर्ष न केवल आवश्यक, बल्कि अनिवार्य था। 'द रेवोल्यूशनरीज़' उनके असाधारण जीवन, बलिदान और देश के प्रति उनके अटूट प्रेम को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। वर्तमान में बड़े पैमाने पर बन रही यह सीरीज़ देश के विभिन्न स्थानों जैसे मुंबई, अमृतसर, वाराणसी, देहरादून और अन्य शहरों  में फिल्माई जा रही है। 
 
निखिल मधोक, डायरेक्टर एंड हेड ऑफ ओरिजिनल्स, प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा, भारत का समृद्ध इतिहास साहस, वीरता और बलिदान की अनगिनत कहानियों से भरा पड़ा है — जिनमें से कई कहानियां समय के साथ खो चुकी हैं। संजीव सान्याल की अद्भुत पुस्तक हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण पहलू पर रोशनी डालती है, और हमें गर्व है कि हम इस कहानी को जीवंत रूप में दर्शकों तक ला रहे हैं। 
 
निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि हम एक बार फिर प्राइम वीडियो जैसे अपने पुराने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं, जो हमारी सोच और दृष्टिकोण को पूरी तरह से समर्थन और हौसला देते हैं। हम एक बेहतरीन टीम और कलाकारों को साथ लाए है, जिनमें भुवन, रोहित, प्रतिभा और गुरफतेह जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। ये सभी इस कहानी की भावना में में पूर्ण रूप से रम जाने और इन ऐतिहासिक किरदारों को जीवंत करने के लिए तैयार हैं। 
ये भी पढ़ें
सितारे ज़मीं पर ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह भी खींचे दर्शक: जानें अब तक किया कुल कितना कलेक्शन