मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh and bobby deol join for a big budget action project know details
Last Updated : सोमवार, 14 जुलाई 2025 (11:41 IST)

रणवीर सिंह और बॉबी देओल की जोड़ी पर्दे पर मचाएगी धमाल, हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म पर कर रहे साथ काम!

Ranveer Singh
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, जो अपनी दमदार एक्टिंग और हर तरह के रोल करने की कला के लिए जाने जाते हैं, अब बदलते अंदाज वाले बॉबी देओल के साथ काम करने जा रहे हैं। एक ऐसे एक्टर जिन्होंने हाल ही में अपने नए लुक और दमदार रोल्स से फैंस को खूब चौंकाया है। 
 
रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जिसमें उनका बदला हुआ लुक और मेहनत दिखेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक बिग बजट वाली एक्शन फिल्म होगी। फिल्म में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। 
 
एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया,"रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक बड़े प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही एक्टर्स इस फिल्म के लिए जबरदस्त शारीरिक बदलाव से गुजर रहे हैं। वो काफी समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं। रणबीर कपूर के बाद अब बॉबी देओल, रणवीर सिंह के भी साथ आ रहे हैं। इतने टैलेंटेड सितारों का साथ आना इस प्रोजेक्ट को बेहद खास और बड़ा बना देगा।"
 
इन दोनों दमदार सितारों को एक ही स्क्रीन पर देखना किसी फिल्मी तोहफे से कम नहीं होगा। रणवीर सिंह पहले ही अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर के जबरदस्त ट्रेलर से सबका ध्यान खींच चुके हैं। वहीं बॉबी देओल एनिमल में रणबीर कपूर के साथ धमाल मचाने के बाद कंगुवा और अन्य सराहे गए प्रोजेक्ट्स से लगातार चर्चा में हैं।
 
इस नई जबरदस्त जोड़ी के साथ आने से दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं और फैंस बेसब्री से उस दमदार फिल्मी अनुभव का इंतजार कर रहे हैं, जो यकीनन यादगार होने वाला है।