मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia wore a Tshirt with a black shimmery gown photos goes viral
Last Modified: रविवार, 13 जुलाई 2025 (17:29 IST)

ब्लैक शिमरी गाउन के साथ तमन्ना भाटिया ने पहनी टी-शर्ट, तस्वीरें शेयर कर कही यह बात

Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया एक्टिंग से ज्यादा अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
 
इस बार तमन्ना ने ब्लैक कलर के शिमरी गाउन में अपनी तस्वीरें शेयर की है। इस चमकीले गाउन के साथ उन्होंने ग्रे कलर की कैजुअल टी-शर्ट पहनी है। तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। 
 
तमन्ना ने ग्लॉसी मेकअप और बालों की टाइट चोटी बनाकर अपना लुक पूरा किया है। तस्वीरों में तमन्ना इठलाते हुए एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, काले रंग का सीक्विन गाउन और ग्रे रंग की टी-शर्ट भले ही दो अलग-अलग दुनियाओं से ताल्लुक रखते हों — लेकिन मेरे लिए, ऐसा लगता है जैसे इनका मिलन होना ही था। क्योंकि विरोधाभास, संघर्ष नहीं है। यहीं पर पुरुषत्व और स्त्रीत्व का सामंजस्य होता है।
 
उन्होंने लिखा, यह परतों में सजने की कला भी है — सिर्फ़ मैं क्या पहनती हूं, इसमें ही नहीं, बल्कि मैं कौन हूं, इसमें भी। कपड़े, गहने, पहचान — इनमें से किसी का भी एक जैसा होना ज़रूरी नहीं है। कैज़ुअल ग्लैमर कोई चलन नहीं है। यह मेरी भाषा है। और यह हमेशा परतों में सजता है।
 
ये भी पढ़ें
पा. रंजीत की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, स्टंट सीन करते वक्त स्टंटमैन की हुई मौत