मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Popular model influencer san rechal dies by suicide at age of 26
Last Updated : सोमवार, 14 जुलाई 2025 (13:11 IST)

26 साल की फेमस मॉडल ने किया सुसाइड, नींद की गोलियां खाकर खत्म की जिंदगी

Famous model commits suicide
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 26 साल की मॉडल और मिस पुडुचेरी सैन रेचल गांधी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। सैन ने बीते रविवार को JIPMER अस्पताल में आखिरी सांस ली। 
 
पुलिस को शक है कि सैन रेचल कर्ज और तनाव में थीं। इस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। उनकी हाल ही में शादी हुई थी। सैन ने 5 जुलाई को नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
सैन रेचल के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस नोट लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वहीं जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि सैन रेचल को अपने काम के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके कारण उन्हें अपने गहने गिरवी रखने पड़े थे।
 
सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया पुडुचेरी के करमनी कुप्पम में रहती थीं। वह किडनी की बीमारी से भी जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। पुडुचेरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
अपनी डार्क स्किन की परवाह किए बिना सैन रेचल ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी। सैन रेचल ने 2020-2021 में मिस पांडिचेरी का खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु का खिताब जीता था। वह मिस बेस्ट एटीट्यूड का खिताब जीत भी चुकी हैं। रेचल ने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता था। 
ये भी पढ़ें
निखिल आडवाणी की पीरियड ड्रामा सीरीज 'द रिवोल्यूशनरीज' की पहली झलक आई सामने, जानिए कब होगी रिलीज