मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farhan akhtar starrer bhaag milkha bhaag re release in theater
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2025 (16:17 IST)

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही भाग मिल्खा भाग, फरहान अख्तर बोले- यह एक ऐसी कहानी जिसके बारे में हर भारतवासी का जानना जरूरी

Movie Bhaag Milkha Bhaag
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। 2013 में रिलीज हुई 'भाग मिल्खा भाग' का निर्देशन ओम प्रकाश मेहरा ने किया था। 
 
अपनी शानदार कहानी और फरहान अख्तर के दमदार अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब एक बार फिर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को देश के चुनिंदा थिएटर्स में पेश किया गया है। 
 
पीवीआर-आइनॉक्स ने बताया कि 'भाग मिल्खा भाग' देशभर के चुनिंदा थिएटरों में ही दिखाई जाएगी। फिल्म 12 साल बाद दोबारा 11 जुलाई को रिलीज की गई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीवीआर और आईनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्सेज में 18 जुलाई से भाग मिल्खा भाग दोबारा से देखने को मिलेगी। 
 
फिल्म की री-रिलीज को लेकर फरहान अख्तर ने कहा है, मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम करना मेरे लिए बड़ी ही सम्मान की बात थी। ये एक ऐसी कहानी थी, जिसके बारे में हर भारतवासी का जानना जरूरी था। ऐसे में अब जब ये फिर से थिएटर्स में लौट रही है तो यकीनन तौर पर रोमांच दोगुना देखने को मिलेगा। 
ये भी पढ़ें
ईशा कोप्पिकर ने मानसिक स्वास्थ्य पर की बात, बताई शोहरत के पीछे छुपे मानसिक दबाव की कहानी