• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty announces her new film sukhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (15:03 IST)

फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी, शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी, शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर | shilpa shetty announces her new film sukhi
टी-सीरीज और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट एक बार फिर फिल्म 'सुखी' के लिए एक साथ आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ सोनल जोशी निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं फिल्म में शिल्पा शेट्टी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं।

 
हाल ही में शिल्पा ने अपनी फिल्म 'सुखी' का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं। पोस्टर में शिल्पा हाथों में कई सारे घरेलू समान लिए हुए दिख रही हैं और इसी के साथ वह खुद को कई अलग-अलग अवतारों में इमेजिन करती हुई दिन में सपने देखते हुए नजर आ रही हैं।
 
पोस्टर में शिल्पा सिंपल लुक में खूबसूरत लग रही हैं। पोस्टर शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं है मेरे ख्वाब।'
 
इस फिल्म की कास्ट और क्रू ने बीते दिन से पंजाब में शूटिंग शुरू कर दी है। सुखी मनोरंजक, लाइट हार्टेड और स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म हैं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
'फाइटर' के लिए हॉलीवुड के स्टंटमैन से ट्रेनिंग लेंगे रितिक रोशन