सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam ties up with ngo to support victims of sexual assault
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (13:01 IST)

यामी गौतम ने एक खास वजह से एनजीओ से मिलाया हाथ, जानकर आपको होगा गर्व

यामी गौतम ने एक खास वजह से एनजीओ से मिलाया हाथ, जानकर आपको होगा गर्व - yami gautam ties up with ngo to support victims of sexual assault
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को उनकी हालिया रिलीज 'ए थर्सडे' में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा मिल रही है। इस फिल्म के जरिए एक बलात्कार पीड़िता की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम ने हम सभी को यौन उत्पीड़न पीड़ितों के पुनर्वास के लिए उपलब्ध मौजूदा बुनियादी ढांचे के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

 
यामी गौतम ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह अपनी क्षमता के मुताबिक इसकी बेहतरी में अपना योगदान देंगी और इसके लिए उन्होंने यौन उत्पीड़न पीड़ितों का समर्थन करते हुए अपना एक कदम आगे बढ़ाया हैं। इसके बारे में बात करते हुए यामी ने साझा किया, आज बड़े गर्व के साथ मैं साझा करना चाहूंगी कि मैंने दो गैर सरकारी संगठनों (NGO) के साथ हाथ मिलाया है, जो लगातार यौन उत्पीड़न पीड़ितों के पुनर्वास की दिशा में समर्थन और काम कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, इन मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता महिलाओं से उपजी है, सुरक्षा के मुद्दे आज भी मौजूद हैं, जबकि यह आगे बढ़ चुका है, लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है। गैर सरकारी संगठनों के साथ मेरी अभी शुरुआत है और आगे भविष्य में मैं जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं की सुरक्षा और समर्थन के लिए बेहतर संसाधन हासिल करने में मदद करूंगी और योगदान देना चाहूंगी।
 
यह एक विचारोत्तेजक कदम है जो एक्ट्रेस यामी ने उठाया है और वह लोगों से आग्रह करती हैं कि वे भी आगे आएं और उन बड़े मुद्दों को खत्म करने में मदद करें जिनकी वजह से महिलाओं को अभी भी हमारे समाज में मुश्किलों के सामना करना पड़ा रहा हैं। हर छोटा कदम समाज के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।
 
यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'ए थर्सडे' की सफलता को एंजॉय कर रहीं है। उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए ये साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनकी पिछली परियोजनाएं इसका सबूत हैं।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस महीने शुरू हो सकती है शूटिंग