मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana may work in the sequel of khosla ka ghosla
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (11:18 IST)

'खोसला का घोसला' का बनेगा सीक्वल, आयुष्मान खुराना कर सकते हैं काम

'खोसला का घोसला' का बनेगा सीक्वल, आयुष्मान खुराना कर सकते हैं काम | ayushmann khurrana may work in the sequel of khosla ka ghosla
सविता हायरमथ ने फिल्म 'खोसला का घोसला' से बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरूआत की थी। वह दिनों अपनी होम प्रोडक्शन अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'झुंड' के प्रोमोशन में जुटी है। इसी बीच सविता हायरमथ ने अपनी नई फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है।
 
एक इंटरव्यू के दौरान सविता हायरमथ ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहली फ़िल्म 'खोसला का घोसला' से बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर एंट्री की थी तब कई लोग उन्हें सलाह देते थे कि फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट शामिल करो और फिल्म में एक-दो आइटम नंबर शामिल करो इसके बिना बॉलीवुड में फिल्म चलना मुश्किल है।
 
उन्होंने कहा, हमने इन बातों को तवज्जो नही दी। अब झुंड तो जल्द रिलीज हो ही रही है लेकिन हमने 'खोसला का घोसला' के सीक्वल की तैयारी भी शुरू कर दी है।
 
सविता हायरमथ ने बताया कि 'खोसला का घोसला' के सीक्वल में पुरानी स्टारकास्ट तो रहेगी ही लेकिन इस बार हम कुछ नए लोग भी शामिल करेंगे और जिस तरह कंटेंट को आयुष्मान खुराना बखूबी समझते है हमारी कोशिश है कि हम आयुष्मान खुराना के साथ यह फिल्म करें।
ये भी पढ़ें
क्या सलमान खान ने गुपचुप तरीके से रचा ली सोनाक्षी सिन्हा संग शादी? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई