वरुण धवन को पसंद आई 'गंगूबाई काठियावाड़ी', आलिया भट्ट की तारीफ में कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की जमकर तारीफ मिल रही है। सेलेब्स भी आलिया भट्ट की इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में आलिया ने माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभाया है।
अब आलिया भट्ट के दोस्त वरुण धवन ने भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देखने के बाद एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'वाह वाह, मैं आपके शानदार प्रदर्शन और इस खूबसूरत फिल्म को देखने के बाद बहुत खुश हूं।'
उन्होंने लिखा, 'हर टेक्नीशियन, हर व्यक्ति जिसने इस फिल्म में काम किया है। वे सभी प्रशांसा के पात्र हैं। इस फिल्म को केवल सिनेमाघरों में ही देखें।'
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ठ की मुख्य भूमिका है। फिल्म में आलिया के अलावा विजय राज, अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी और सीमा पाहवा जैसे कलाकार भी है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है।