गंगूबाई काठियावाड़ी का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन, 50 करोड़ के नजदीक
Gangubai Kathiawadi box office report and collection संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज हुई और इस फिल्म के जरिये एक बार फिर दर्शक सिनेमाघरों की और लौटे। 2022 की शुरुआत से सिनेमाघर सूने पड़े थे। बड़ी मुश्किल से सिनेमाघर वालों ने दिन काटे। गंगूबाई को देखने के लिए जिस तरह से दर्शक सिनेमाघरों में आए हैं उससे बॉलीवुड को उम्मीद जागी है कि आगामी फिल्मों को अच्छे दर्शक मिलेंगे।
गंगूबाई काठियावाड़ी ने सोमवार को 8.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार को देखते हुए यह कलेक्शन अच्छा माना जा सकता है। मंगलवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी का लाभ भी फिल्म को मिलेगा।
इसके पहले फिल्म ने शुक्रवार 10.50 करोड़ रुपये, शनिवार 13.32 करोड़ रुपये और रविवार को 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 4 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 47.31 करोड़ रुपये हो गया है। मंगलवार को यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
फिल्म के पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन 65 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है और दूसरे सप्ताह के अंत तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह नायिका प्रधान फिल्म है। आलिया लीड रोल में हैं जबकि अजय देवगन चंद दृश्यों में नजर आते हैं।
गंगूबाई काठियावाड़ी मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। महिलाएं भी इस फिल्म को देखने के लिए ज्यादा संख्या में आ रही हैं।