शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Happy Birthday Tiger Shroff real name
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2023 (11:56 IST)

क्या आपको पता है टाइगर श्रॉफ का असली नाम?

Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ उन हीरो में से हैं जो पिछले कुछ समय में तेजी से उभरे हैं और एक खास स्थान उन्होंने बना लिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्में जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग लेती है, वो उन्हें वरुण धवन, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर से अलग करती है। बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में टाइगर ने पहचान बनाई है। 2 मार्च को जन्मे टाइगर बच्चों में भी बेहद लोकप्रिय हैं। 

टाइगर का असली नाम है जय श्रॉफ, जो उनके पिता जैकी श्रॉफ से मिलता-जुलता है। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम है जयकिशन श्रॉफ, लेकिन फिल्मों में वे जैकी श्रॉफ के नाम से आए। इसी तरह से जय श्रॉफ ने फिल्मों में टाइगर श्रॉफ नाम से एंट्री ली है। वैस टाइगर का पूरा नाम जय हेमंत श्रॉफ है। हेमंत, जैकी के भाई का नाम था, जिसकी एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

टाइगर श्रॉफ जब बहुत छोटे थे तब वे घर पर आए लोगों को काटते थे। उन्हें नाखून से नोचते थे। उनकी यह हरकत उनके माता-पिता को टाइगर जैसी लगी और वे टाइगर कह कर पुकारने लगे। बस उनका निकनेम टाइगर बन गया और लोग उनका असली नाम भूल गए।