शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan may shoot kabhi eid kabhi diwali in april first week
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (13:15 IST)

सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस महीने शुरू हो सकती है शूटिंग

salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। इन्हीं में से एक फिल्म का नाम 'कई ईद कभी दिवाली' है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। 
 
खबरों के अनुसार सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग को अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू कर सकते हैं। सलमान इन दिनों टाइगर 3 की शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की अहम भूमिका है।
 
सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेता वेंकटेश भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि सलमान खान की यह फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द पर एक बहुत मजबूत संदेश देती नजर आएगी। सलमान की इस फिल्म को फरहाद सामजी बनाने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी की वेब सीरीज 'अनामिका' का ट्रेलर हुआ रिलीज