सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan gets in controversies after visiting kashi vishwanath temple
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (16:23 IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सारा अली खान विवादों में घिरीं, गैर हिंदू होने पर आपत्ति

काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सारा अली खान विवादों में घिरीं, गैर हिंदू होने पर आपत्ति - sara ali khan gets in controversies after visiting kashi vishwanath temple
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी वाराणसी में 'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए थी। इस दौरान वे मशहूर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंची। वे गंगा आरती में भी शामिल हुईं। उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं। 
 
यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई क्योंकि सारा अली खान मुस्लिम हैं। काशी विकास समिति ने उनके गैर-हिंदू होने के आधार पर आपत्ति ली है। 
 
समिति के महासचिव के अनुसार मंदिर के बाहर साइन बोर्ड लगा हुआ है जिस पर साफ लिखा हुआ है कि मंदिर में 'गैर हिंदुओं' का प्रवेश प्रतिबंधित है। सारा का मंदिर में आना परंपराओं के खिलाफ है। कुछ पुजारियों ने प्रचार के चलते नियमों का उल्लंघन किया है। 
 

 
काशी विकास समिति ने इस मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साधु-संतों ने भी इस मामले पर रोष प्रकट किया है। सारा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे मंदिरों में दर्शन करती नजर आ रही हैं। 
ये भी पढ़ें
COVID 19: दीपिका पादुकोण के बाद अनुष्का शर्मा ने लिया #SafeHandsChallenge, वीडियो वायरल