COVID 19: दीपिका पादुकोण के बाद अनुष्का शर्मा ने लिया #SafeHandsChallenge, वीडियो वायरल
(Photo : Screenshot of video)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के #SafeHandsChallenge के तहत कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को सही तरीके से हाथ धोने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। WHO के डायरेक्टर की ओर से लियोनार्डो डिकैप्रियो, अरनॉल्ड श्वार्जनेगर जैसे हॉलीवुड स्टार्स के अलावा बॉलीवुड सितारे जैसे प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को सेफ हैंड्स चैलेंज दिया गया।
इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
वीडियो में अनुष्का शर्मा लोगों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए किस तरह हाथों को अच्छे से धोना चाहिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी सेफ हैंड चैलेंज लेते हुए एक अपना वीडियो ट्वीट किया था।
वहीं, हॉलीवुड एक्टर अरनॉल्ड श्वार्जनेगर ने भी सेफ हैंड चैलेंज वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ धोते नजर आ रहे हैं।