सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Colors TV has decided to re-run the whole Bigg Boss 13 season again
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (16:43 IST)

कोरोना वायरस का इफेक्ट : फिर से देखने को मिलेगा बिग बॉस सीज़न 13

बिग बॉस 13
बिग बॉस का सीज़न 13 बेहद लोकप्रिय रहा और अभी भी लोगों की यादों में ताजा है। यह बिग बॉस के इतिहास का सर्वाधिक सफल सीज़न रहा। 
 
बिग बॉस के फैंस के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है कि इस सीज़न को कलर्स टीवी ने एक बार फिर से दिखाने का फैसला लिया है। 'मुझसे शादी करोगे' नामक शो के ऑफ-एयर होते ही बिग बॉस सीज़न 13 के एपिसोड्स फिर से देखने को मिलेंगे। 
 
इसे हम कोरोना वायरस का इफेक्ट भी मान सकते हैं। टीवी शो की शूटिंग बंद हो गई है। ऐसे में चैनल के सामने भी समस्या है कि वे क्या प्रोग्राम दिखाएं। संभव है कि इसी कारण बिग बॉस 13 के सीज़न को फिर से दिखाने का फैसला लिया गया हो। 
 
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ-शहनाज़, आसिम-हिमांशी, पारस-माहिरा की नजदीकियां बहुत पसंद की गई। साथ ही आसिम-सिद्धार्थ और सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई भी शो के दौरान चलती रही। इसके अलावा भी कई ऐसे प्रतिभागी रहे जिन्हें खूब पसंद किया गया। तो जल्दी ही यह शो को फिर से देखने के लिए तैयार हो जाइए। 
ये भी पढ़ें
आइसोलेशन में अमिताभ बच्चन? शेयर की होम क्वारंटाइन स्टाम्प की फोटो