शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pooja Hegde hikes her fee for Salman Khans film Kabhi Eid Kabhi Diwali
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (13:48 IST)

सलमान खान के साथ फिल्म करने के बदले में पूजा हेगड़े ने ली 4 गुना फीस

सलमान खान के साथ फिल्म करने के बदले में पूजा हेगड़े ने ली 4 गुना फीस | Pooja Hegde hikes her fee for Salman Khans film Kabhi Eid Kabhi Diwali
मोहेंजो दारो के जरिये पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में कदम रखा था। रितिक रोशन जैसा सितारा भी इस फिल्म में था। फिल्म खराब बनी थी इसलिए फ्लॉप रही, लेकिन पूजा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 
 
इसके बाद पूजा के हाथ हाउसफुल 4 जैसी सफल फिल्म लगी। एक तेलुगु फिल्म भी हिट रही। अब पूजा को सलमान खान जैसे सितारे के साथ फिल्म करने का मौका मिला है। 
 
कभी ईद कभी दिवाली में वे सलमान खान की हीरोइन हैं। इस फिल्म को करने के बदले में पूजा ने अच्छी खासी फीस वसूली है। सूत्रों के अनुसार पूजा को हाउसफुल 4 को करने के बदले में जो फीस मिली थी उससे 4 गुना फीस कभी ईद कभी दिवाली की मिली है। पूजा ने यह डिमांड की और फिल्म के निर्माता को इस पर आपत्ति नहीं थी। फौरन मांग मान ली गई। 
 
सलमान इस समय नई हीरोइनों के साथ काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। राधे में वे दिशा पाटनी के साथ और कभी ईद कभी दिवाली में पूजा हेगड़े के साथ अभिनय कर रहे हैं। दोनों ही हीरोइनों की उम्र सलमान से बहुत कम है। 
ये भी पढ़ें
COVID-19: पति संग लंदन से लौटीं सोनम कपूर, एयरपोर्ट पर इंतजाम देख की भारत सरकार की तारीफ