• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana, Corona Virus, Poem, Entertainment
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (12:29 IST)

कोरोना वायरस से उपजे संकट पर आयुष्मान खुराना ने लिखी 4 मार्मिक लाइनें

कोरोना वायरस से उपजे संकट पर आयुष्मान खुराना ने लिखी 4 मार्मिक लाइनें - Ayushmann Khurrana, Corona Virus, Poem, Entertainment
आयुष्मान खुराना न केवल बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि अच्छा गा और लिख भी लेते हैं। समय-समय पर वे अपनी प्रतिभा के दर्शक कराते रहते हैं। 
 
इस समय कोरोना वायरस का कहर है। सभी को घर बैठने की सलाह दी है। अमीर लोग को इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन रोजाना काम करने वाले या गरीब लोगों के आगे संकट खड़ा हो गया है। 
 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान खुराना ने 4 लाइनें लिखी हैं और सोशल मीडिया पर जारी की है। ये लाइनें इस प्रकार हैं: 
अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया, 
और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में। 
अब अमीर का हर दिन सह परिवार हो गया, 
और गरीब है अपने रोज़गार के इंतज़ार में। 


 
आयुष्मान ने अपना नाम भी नीचे लिखा है। इन चार लाइनों में आयुष्मान ने सारी बातें कह दी। उनकी इन लाइनों को बेहद पसंद किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
डिस्को टाइम: टाइगर श्रॉफ का गाना 'आई एम ए डिस्को डांसर 2.0' हुआ रिलीज़