• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Corona Virus, Fedration of Western India Cine Employees, Entertainment
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (11:58 IST)

सराहनीय कदम... जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया बॉलीवुड

सराहनीय कदम... जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया बॉलीवुड - Corona Virus, Fedration of Western India Cine Employees, Entertainment
फिल्म इंडस्ट्री में ढेर सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें रोजाना काम के बदले पैसे मिलते हैं। ये जूनियर आर्टिस्ट होते हैं या तकनीशियनों के सहायक होते हैं। रोज काम मिलता है तो पैसे मिलते हैं। काम नहीं तो पैसा नहीं। इन लोगों के आगे समस्या खड़ी हो गई है।
 
कोरोना वायरस के कारण शूटिंग रूक गई है। सारे काम बंद हो गए हैं।‍ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम काम रूक गए हैं। ऐसे में रोज काम पाने वाले बेरोजगार हो गए हैं।  
 
ऐसे समय बॉलीवुड की कुछ संस्थाएं आगे आई हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जो भी संस्था के सदस्य हैं उन्हें वे 22 मार्च को रोजमर्रा का सामान और राशन उपलब्ध कराएंगे। 22 मार्च को गोरेगांव स्थित फिल्मीस्तान स्टूडियो में सुबह 11 से शाम 5 तक इन चीजों का वितरण होगा। 
 
इस संस्था ने निर्माता, तकनीशियनों और कलाकारों से अपील की है कि वे भी आगे आए। मदद के लिए हाथ बढ़ाएं क्योंकि ये लोग रोजाना कमाते हैं और फिल्म इंडस्ट्री का काम ठप्प हो गया है, ऐसे में इन लोगों के सामने संकट है कि ये अपने परिवार और अपनी जरूरत कैसे पूरी करें। 
 
उम्मीद है कि बॉलीवुड के नामी लोग आगे आएंगे और मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे। 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस से उपजे संकट पर आयुष्मान खुराना ने लिखी 4 मार्मिक लाइनें