फिर होगी सलमान-अक्षय की टक्कर, सूर्यवंशी ईद पर हो सकती है रिलीज!
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट कई बार बदली और अभी भी तय नहीं है कि फिल्म कब रिलीज होगी। पहले इसे ईद पर सलमान खान की फिल्म 'राधे' के सामने रिलीज करने का प्लान बनाया गया था।
बाद में रिलीज डेट में बदलाव करते हुए 27 मार्च 2020 को रिलीज करने की बात कही गई। फिर बदलाव किया गया और 24 मार्च की शाम 6 बजे फिल्म को प्रदर्शित करने की घोषणा की गई।
इसी बीच कोरोना वायरस ने अपना कहर ढाना शुरू किया। सिनेमाघर बंद हो गए तो सूर्यवंशी की रिलीज को टाल दिया गया। न केवल सूर्यवंशी बल्कि कई फिल्मों की रिलीज टल गई। अब नए सिरे से सब जमाना वाकई में काफी कठिन है।
सूर्यवंशी एक बड़ी फिल्म है। इसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह भी विशेष भूमिका में हैं।
इसलिए फिल्म के लिए ऐसी डेट्स चुनी जा रही है जिससे फिल्म को लाभ मिले। भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस का असर बढ़ रहा है उसे देख लगता नहीं है कि अप्रैल के अंत तक फिल्म रिलीज हो सकती है। वैसे भी रिलीज डेट तय करने के पहले एक महीने प्रचार के लिए चाहिए।
ऐसे में सूर्यवंशी की रिलीज डेट फिर से ईद चुनी जा सकती है। सवाल ये उठता है कि ईद पर अक्षय की एक और फिल्म 'लक्ष्मी बम' रिलीज होने वाली है, लेकिन सूर्यवंशी की तुलना में यह छोटी फिल्म है, लिहाजा अक्षय यदि दखल दे तो लक्ष्मी बम को आगे-पीछे किया जा सकता है।
ईद पर सलमान की राधे रिलीज होने वाली है। फास्ट एंड फ्यूरियस 9 अब आगे बढ़ गई है। ऐसे में एक बार फिर ईद पर सूर्यवंशी को रिलीज करने की घोषणा की जा सकती है ताकि कोई दूसरा निर्माता इस फिल्म रिलीज करने की बात न कह दे।