सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif gave advice to fans for corona virus
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (11:17 IST)

कोरोना वायरस को लेकर कैटरीना कैफ ने दी सलाह

कोरोना वायरस को लेकर कैटरीना कैफ ने दी सलाह - katrina kaif gave advice to fans for corona virus
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने आम से लेकर खास सभी को डरा दिया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस वायरस का असर देखने को मिल रहा है फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। कई बॉलीवुड सेलेब्स हेल्थ प्रोफेशनल्स की सलाह मानते हुए घर पर समय बिता रहे हैं और फैंस को अपडेट्स दे रहे हैं।

 
हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने फैंस से कोरोना से बचने के लिए सुरक्षित उपाय आजमाने की सलाह दी है। 
 
उन्होंने इसके अलावा एक्सरसाइज और मेडिटेशन करने की भी सलाह दी है ताकि शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके। कैटरीना ने लिखा, मैं उम्मीद करती हूं कि सब ठीक होंगे। प्लीज हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करें। एक्सरसाइज और मेडिटेशन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बेहतर बना सकती है। अपने आसपास पर्यावरण स्वच्छ रखिए और खुश रहिए।
 
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत के कई राज्यों में सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल्स बंद करने का ऐलान किया गया है। 24 मार्च को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी आगे खिसका दी गई है।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने आधी रात को किया था ताहिरा को प्रपोज, बोले- इस 'बेवकूफ' संग बिता दिए 19 साल