गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana reveal how he proposed wife tahira kashyap 19 years back
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (11:49 IST)

आयुष्मान खुराना ने आधी रात को किया था ताहिरा को प्रपोज, बोले- इस 'बेवकूफ' संग बिता दिए 19 साल

आयुष्मान खुराना ने आधी रात को किया था ताहिरा को प्रपोज, बोले- इस 'बेवकूफ' संग बिता दिए 19 साल - ayushmann khurrana reveal how he proposed wife tahira kashyap 19 years back
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। फिलहाल आयुष्मान अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चा में बने हुए हैं।


हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी ताहिरा कश्यप की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि कैसे बोर्ड एग्जाम के दौरान उन्होंने ताहिरा को प्रपोज किया था।
 
आयुष्मान ने लिखा, 'साल 2001 था और मेरे बोर्ड के एग्जॉम चल रहे थे। मैंने रात के 1:48 पर फोन के जरिए ताहिरा से अपने दिल की बात कही। ब्रायन एडम्स का गाना इनसाइड आउट जहन में चल रहा था। इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं। उम्मम।' इस पोस्ट के आखिर में आयुष्मान ने हार्ट का इमोजी भी डाला है।
ताहिरा, आयुष्मान के बचपन का प्यार हैं। इनकी लव स्टोरी फिजिक्स की कोचिंग क्लास से शुरू हुई। तब दोनों स्कूलिंग कर रहे थे। आयुष्मान ने ताहिरा को करीब 12 साल तक डेट किया और फिर साल 2008 में शादी की थी।

बता दें कि पिछले साल, ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोस हुई थीं। उन्होंने अपनी इस बीमारी से जमकर लड़ाई की और अंत में इससे उभरकर निकलीं। ताहिरा ने कई बार कहा है कि उन्होंने कैंसर से जंग इसलिए जीती क्योंकि आयुष्मान उनके साथ थे।
 
आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए थे। इस फिल्म में आयुष्मान गे रोमांस करते नजर आए थे। वे जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो सिताबो में काम करते दिखेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने की बनारस की गलियों में रिपोर्टिंग, वायरल हो रहा वीडियो