सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara al khan reporting from kashi vishwanath temple street in varanasi video viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मार्च 2020 (15:00 IST)

सारा अली खान ने की बनारस की गलियों में रिपोर्टिंग, वायरल हो रहा वीडियो

सारा अली खान ने की बनारस की गलियों में रिपोर्टिंग, वायरल हो रहा वीडियो - sara al khan reporting from kashi vishwanath temple street in varanasi video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद सारा अली खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। मात्र तीन फिल्म करने वाली सारा अली खान ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है।


इसके अलावा सारा अली खान की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका एक रिपोर्टर वाला अंदाज देखने को मिल रहा है।
 
इस वीडियो में सारा अली खान बनारस के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर से रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं। सारा मंदिर के पास की गलियों में घूमती नजर आ रही हैं और साथ ही अपने फैंस को वहां की फेमस चीजें दिखा रही हैं।

सारा अली खान इस वीडियो में माथे पर टीका और गले में फूलों की माला पहने दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते दर्शकों, बनारस की गलियों से... क्या शानदार दिन है। कम पैसों में आप ज्यादा मस्ती कर सकते हैं। अगर आप बनारस में रहते हैं तो।'
बता दें कि सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ वाराणसी पहुंची थीं। ये दूसरा मौका था जब सारा अली बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध शाम की गंगा आरती में शरीक हुईं। सारा अली खान ने पहले अपनी मां के साथ विधिवत वैदिक रीति रिवाज के साथ गंगा की आरती और पूजा-अर्चना की।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबी 1' की शूटिंग को पूरा किया है। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।