मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. all film and tv serial shootings cancelled 19 to 31 march due to corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (18:04 IST)

कोरोना वायरस का डर, 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म और टीवी शूटिंग पर रोक

Corona virus
दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तहलका मचा दिया है। कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों के सिनेमाघरों और स्कूलों को बंद कर दिया है। कई फिल्मों की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है।


अब फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया है। फिल्म और टेलेविज़न फेडरेशन के द्वारा हुई मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है।
इस महामारी को फैलने से रोकने और मेम्बर्स को बचाने के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई), इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर एसोसिएशन (इंपा) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशनव (डब्लूआईएफपीए) के अधिकारियों ने मीटिंग की।

इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि सभी फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरिज की शूटिंग 19 मार्च तक पूरी कर ली जाए। जिसके बाद 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग पर रोक लगा दिया गया है।
 
इस समय देश और विदेश में फिल्म और टीवी के लिए शूटिंग चल रही है। कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है और नए-नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है।
 
ये भी पढ़ें
रश्मि देसाई बोलीं- बिग बॉस 13 ने मुझे बनाया मजबूत इंसान