शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan puts Sher Khan on Hold
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (06:21 IST)

क्या कभी नहीं बनेगी सलमान खान की यह फिल्म?

क्या कभी नहीं बनेगी सलमान खान की यह फिल्म? | Salman Khan puts Sher Khan on Hold
सलमान खान इस समय राधे में व्यस्त हैं क्योंकि लगभग दो महीने बाद यह फिल्म रिलीज होना है। इसकी रिलीज में कोरोना वायरस खेल बिगाड़ सकता है क्योंकि इसका कितना असर आने वाले दिनों में होगा कहा नहीं जा सकता। 
 
इसके बाद सलमान कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा किक 2 भी सलमान को लेकर बनना है जो कब शुरू होगी फिलहाल तय नहीं है। 
 
सलमान की एक और फिल्म अटकी पड़ी है। शेरखान नामक फिल्म बनाने की बात लंबे समय से चली आ रही है। इस जंगल एडवेंचर को सलमान के भाई सोहेल खान बनाना चाहते हैं। 
 
सलमान को भी इस प्रोजेक्ट में बहुत रूचि थी, लेकिन यह फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि सलमान स्क्रिप्ट से खुश नहीं हैं। यह एक महंगी फिल्म है और इसकी शूटिंग में काफी समय लगेगा। जब तक सलमान स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं होंगे फिल्म शुरू नहीं हो पाएगी। 
 
वैसे कहा जा रहा है कि सलमान को कई बार स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिखाए जा चुके हैं, लेकिन बात नहीं बन पाई। माना जा रहा है कि सलमान की रूचि अब इस फिल्म में नहीं है और यह फिल्म शायद ही बन पाए। 
ये भी पढ़ें
फिर होगी सलमान-अक्षय की टक्कर, सूर्यवंशी ईद पर हो सकती है रिलीज!