रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Arrested selling fake surgical masks
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 मार्च 2020 (12:23 IST)

Corona के नाम पर जान से खिलवाड़, सर्जिकल मास्क कहकर बेच रहा था कपड़े के मास्क

Corona के नाम पर जान से खिलवाड़, सर्जिकल मास्क कहकर बेच रहा था कपड़े के मास्क - Arrested selling fake surgical masks
संभल (उप्र)। जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र के बबराला कस्बे में प्रशासन की टीम ने सर्जिकल मास्क कहकर कपड़े के मास्क बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उस व्यक्ति के पास से करीब 500 मास्क बरामद किए गए और बताया जाता है कि बरामद मास्क मानकों के अनुरूप नहीं हैं।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को गुन्नौर थाना क्षेत्र के बबराला कस्बे में विवेक कुमार नामक व्यक्ति 'सर्जिकल मास्क' कहकर साधारण कपड़े के मास्क बेच रहा था। उसके पास से लगभग 500 मास्क और एक सिलाई मशीन बरामद की गई है। विवेक कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
गुन्नौर के एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बबराला में एक व्यक्ति मानक के प्रतिकूल मास्क बेच रहा है। उसके यहां टीम ने छापा मारकर लगभग 500 मास्क बरामद किए। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच चरम पर पत्र पॉलिटिक्स, अब राज्यपाल और स्पीकर के बीच पत्र 'वॉर'