गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच चरम पर पत्र पॉलिटिक्स, अब राज्यपाल और स्पीकर के बीच पत्र 'वॉर'
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 18 मार्च 2020 (13:48 IST)

मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच चरम पर पत्र पॉलिटिक्स, अब राज्यपाल और स्पीकर के बीच पत्र 'वॉर'

Lalji Tandon
भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच अब पत्र पॉलिटिक्स भी तेज हो गई है। फ्लोर टेस्ट को लेकर राजभवन और सरकार के बीच जारी पत्र वॉर में अब विधानसभा स्पीकर भी आ गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के राज्यपाल लालजी टंडन को लापता विधायकों की सुरक्षा में लिखे पत्र के जवाब में अब राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में राज्यपाल लालजी टंडन ने विधायकों की सुरक्षा का उल्लेख करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि लापता विधायकों ने अपनी ओर से कोई भी समस्या व्यक्त नहीं की है और अब विधायक सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए हैं। इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व कार्यपालिका का है इसलिए पत्र राज्यपाल को लिखा जाना चाहिए।
वहीं इससे पहले फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच भी पत्र वॉर देखने को मिला था। राज्यपाल लालजी टंडन के मुख्यमंत्री कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट को लेकर लिखे पत्र को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कड़ा ऐतराज जताया था।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा था कि फ्लोर टेस्ट न बुलाए जाने पर बहुमत नहीं होने की बात लिखना असंवैधानिक है। इस पत्र पॉलिटिक्स के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ कह चुके हैं कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है और यह विधानसभा स्पीकर तय करेंगे कि फ्लोर टेस्ट कब होगा?
ये भी पढ़ें
क्या इंदौर के तिलक नगर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज... जानिए सच...