• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Excel Entertainment presented Tanvi The Great gets praise from Delhi CM Rekha Gupta
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2025 (17:04 IST)

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने देखी 'तन्वी द ग्रेट', फिल्म की तारीफ में कही यह बात

Film Tanvi the Great
एक्सेल एंटरटेनमेंट जिसका नेतृत्व रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर करते हैं, तन्वी द ग्रेट के साथ मिलकर वैश्विक वितरक बन गया है। ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' का समर्थन करने के बाद, एक्सेल ने अनुपम खेर द्वारा निर्देशित इस प्रेरक फिल्म के साथ प्रभावशाली कहानी कहने की अपनी विरासत को जारी रखा है। 
 
'तन्वी द ग्रेट' पहले ही कान फिल्म महोत्सव, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म महोत्सव जैसे प्रसिद्ध समारोहों में प्रीमियर के साथ वैश्विक स्तर पर धूम मचा चुकी है। अब, इसे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी हार्दिक सराहना मिल रही है। 
 
तन्वी द ग्रेट के बारे में बात करते हुए, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, मैं अनुपम जी को इस विशेष विषय और विशेष बच्चों पर केंद्रित फिल्म के लिए बधाई देना चाहती हूं। आपने इस फिल्म के माध्यम से एक सुनहरे सफर को दर्शाया है। हर पल इतना दिल को छू लेने वाला था कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। यह विषय सशक्त और सुंदर है, और यह बेहद ज़रूरी है कि हर बच्चा यह फिल्म देखे। 
 
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हम दिल्ली सरकार की ओर से, इस फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को दिखाना चाहेंगे। यह प्रेरणादायक, भावनात्मक और देशभक्ति से भरपूर है - और बच्चों की भावनाओं से गहराई से जुड़ती है। यह एक ऐसा नज़रिया है जिसे दुनिया अक्सर नज़रअंदाज़ कर देती है। मैं अनुपम जी और उनकी पूरी टीम को इतने सार्थक विषय पर फिल्म बनाने के लिए बधाई देती हूं और फिल्म की सफलता की कामना करती हूं।
 
जब रेखा गुप्ता से पूछा गया कि उन्हें सबसे ज़्यादा किस हिस्से ने प्रभावित किया, तो उन्होंने कहा, जिस पल उस लड़की ने सियाचिन की दुर्गम ज़मीन पर चढ़कर तिरंगा लहराया - वह सचमुच दिल को छू लेने वाला था। देशभक्ति हर किसी के दिल में बसती है, लेकिन बहुत कम लोग इसके लिए संघर्ष करने को तैयार होते हैं। बहुत से लोग अपने घरों से बाहर निकलना या देश के लिए कुछ भी करना नहीं चाहते। लेकिन देशभक्ति की उस भावना को एक उद्देश्य में बदलना - कि हमें अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करना चाहिए - मेरे लिए सबसे मार्मिक क्षण था।
 
तन्वी द ग्रेट प्रेम, दृढ़ता और एक युवा लड़की के अदम्य साहस की कहानी है, जो तमाम मुश्किलों के बावजूद, आशा को विजय में बदल देती है। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित और ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवानी द्वारा संगीतबद्ध, तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज़ ने एनएफडीसी के सहयोग से किया है। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
विंबलडन का फाइनल देखने पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, स्टेडियम में बिखेरा अपना ग्लैमरस जलवा