सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 9 myths about COVID 19
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (16:20 IST)

जानिए कोरोना वायरस से जुड़ीं 9 भ्रांतियां और उनकी सचाई

जानिए कोरोना वायरस से जुड़ीं 9 भ्रांतियां और उनकी सचाई - 9 myths about COVID 19
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत है। कोरोना को लेकर कई झूठी अफवाहें भी फैल रही हैं। कोरोना से जुड़ी ऐसी ही 9 भ्रांतियों को यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड यूसीएच के क्वालिटी और संक्रामक विभाग के प्रमुख फहीम यूनुस ने उजागर किया है। फहीम यूनुस ने अपने ट्वीट में इन मिथ्स के बारे में स्पष्ट किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा है कि मैं COVID-19 के बारे में कई प्रकार की भ्रातियां सुन रहा हूं, जिनकी सचाई मैं बताना चाहता हूं।
 
भ्रांति 1. गर्मी के मौसम में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा?
यह बिलकुल गलत है। पिछली महामारियों के इतिहास को देखा जाए तो ऐसा नहीं कहा जा सकता है। यह सिर्फ भ्रम है।

भ्रांति 2. गर्मियों में मच्छर के काटने से कोरोना वायरस और अधिक फैलेगा?
गलत, कोरोना वायरस श्वसन तंत्र से फैलता है, न कि खून से। मच्छरों से कोरोना वायरस नहीं फैलता है।
 
भ्रांति 3. अगर बिना बेचैन हुए 10 सेकंड्‍स तक सांस रोक सकते हैं तो आप COVID संक्रमित नहीं हैं?
गलत, कोरोना वायरस से संक्रमित अधिकांश युवा 10 सेकंड से ज्यादा ही अपनी सांस को रोक पाएंगे और कई बुजुर्ग मरीज ऐसा नहीं कर पाएंगे। 
 
भ्रांति 4. COVID का परीक्षण उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें रक्तदान करना चाहिए। ब्लड बैंक इसके लिए परीक्षण करेगा?
गलत, कोई भी ब्लड बैंक कोरोना वायरस के लिए परीक्षण नहीं कर रहा है इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। हम सही उद्देश्य के लिए रक्तदान करें।
 
भ्रांति 5. कोरोना वायरस गले में रहता है, इसलिए ढेर सारा पानी पिएं ताकि वायरस पेट में चला जाए और पेट का एसिड उसे खत्म कर दे?
वायरस गले के माध्यम से शरीर में प्रवेश प्राप्त कर सकता है, लेकिन यह मेजबान कोशिकाओं में प्रवेश करता है। आप इसे अधिक पानी से खत्म नहीं कर सकते हैं। ज्यादा पानी पीने पर आपको बार-बार टॉयलेट जाना होगा।
 
भ्रांति 6. कार एक्सीडेंट से हर साल 30 हजार से ज्यादा लोग मारे जाते हैं, फिर कोरोना वायरस को लेकर भय क्यों?
कार दुर्घटनाएं संक्रामक नहीं हैं। इनके परिणाम हर 3 दिन में दुगने नहीं होते हैं। दुर्घटनाओं को लेकर एक जनसमुदाय में आतंक नहीं फैलता है। दुर्घटनाएं बाजार पर भी प्रभाव नहीं डालती हैं।
 
भ्रांति 7. हैंड सेनिटाइजर पानी और साबुन से अधिक बेहतर है?
साबुन और पानी वास्तव में हमारी त्वचा से वायरस को नष्ट करते हैं (यह हमारी त्वचा की कोशिका में नहीं घुस सकता है)। यह हाथ में दिखाई दे रही गंदगी को साफ करते हैं। सेनिटाइजर अगर खत्म हो जाए, तो घबराने की आवश्यकता नहीं।
 
भ्रांति 8. कोरोना वायरस को लेकर सामाजिक दूरी को लेकर अत्यधिक प्रचार हो रहा है, लेकिन यह बहुत ज्यादा नुकसानदेह नहीं है?
अभी इतना ज्यादा संक्रमण नहीं हुआ है और यह सामाजिक दूरी के कारण ही हुआ है। वरना कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है।
 
भ्रांति 9. COVID-19 से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका है अपने घर को कीटाणुरहित रखें और दरवाजे की हर कुंडी को साफ करें।
हाथ धोना और दूरी बनाकर रखना एक बढ़िया तरीका है। जब तक आपके घर पर किसी रोगी को नहीं पाया जाता, तब तक घर में कोई जोखिम नहीं रहता।