सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Corona virus is bigger than cricket, it should be taken seriously: Tim Paine
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2020 (16:22 IST)

कोरोना वायरस क्रिकेट से बड़ा मामला है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए : टिम पेन

कोरोना वायरस क्रिकेट से बड़ा मामला है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए : टिम पेन - Corona virus is bigger than cricket, it should be taken seriously: Tim Paine
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी का खतरा क्रिकेट से बड़ा है और इसे संजीदगी से लेने की जरूरत है। उन्होंने इस महामारी के चलते सभी खेल आयोजन निलंबित करने के फैसले को सही ठहराया। 
 
दुनिया भर में अब तक 8000 जिंदगियां ले चुकी और 2 लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेने वाली इस महामारी से खेल आयोजन या तो स्थगित हो रहे हैं या रद्द किए जा रहे हैं। 
 
पेन ने ट्विटर पर डाले एक वीडियो में कहा, ‘क्रिकेटरों के लिए यह काफी कठिन है लेकिन हमारे लिए यह ब्रेक लेने का समय है। इस समय हम टूर्नामेंटों में व्यस्त होते हैं लेकिन हम भविष्य में फिर जीत सकते हैं। यह खेल से बड़ा है और इसे संजीदगी से लेना होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम जल्दी ही फिर क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे। हम जल्दी लौटना चाहते हैं लेकिन तब तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।’ 
 
ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज स्थगित कर दी गई है। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के बाकी मैच भी रद्द कर दिए गए। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया। चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। 
 
उन्होंने लिखा, ‘हम सभी कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है। सार्वजनिक स्थानों से दूर रहे और फ्लू से जूझ रहे लोगों से दूरी बनाए रखें। लक्षण मिलने पर डाक्टर से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर डायल करें। इसकी अनदेखी नहीं करें।’
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस: टूर्नामेंट को नहीं सार्वजनिक जीवन की सुरक्षा को पहले प्राथमिकता देंगे रिचर्ड लुईस